

कोलकाता : शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है। ज्योतिष शास्त्र में शनि को क्रूर ग्रह माना गया है। सूर्य पुत्र शनि न्याय प्रिय और कर्म फलदाता हैं। शनि का कार्य प्रकृति में संतुलन को बनाए रखना है। शनि देव की कृपा से जातक के कोई भी काम नहीं रुकते हैं। कुंडली में शनि की स्थिति शुभ हो तो व्यक्ति खूब तरक्की करता है और उसे हर काम में सफलता मिलती है। वहीं कुंडली में अगर शनि अशुभ स्थिति में हो तो कई तरह की दिक्कतें उठानी पड़ती हैं। अगर आपके ऊपर शनि की साढ़े साती या ढैया चल रही है या फिर आप शनि दोष से परेशान है तो शनिवार के दिन किए गए कुछ टोटकों से आपको राहत मिल सकती है। ज्योतिष शास्त्र में शनि के बुरे प्रभावों से बचने के लिए कई उपाय और टोटके बताए गए हैं। आइए जानते हैं इन टोटकों के बारे में।
शनिवार के टोटके