

दक्षिण 24 परगना : सीएम के चाहने पर पंचायत के समस्त आईएसएफ उम्मीदवारों का नामांकन वापस ले लेंगे। भांगड़ के आईएसएफ विधायक नौसाद सिद्दीकी ने विधानसभा में सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुए उक्त टिप्पणी की। विधायक की इस टिप्पणी के बाद राजनैतिक विर्तक जारी है। उन्होंने कहा कि हमेशा से मैं भांगड़ के लोगों की सुरक्षा और शांति को प्राथमिकता देते आया हूं। भांगड़ का विधायक होने के बाद भी मैं खुद को असुरक्षित महसूस करता हूं। यहां पर आम लोगों की सुरक्षा कैसे रहेगी। उन्होंने कहा कि समाज को बदलने के लिए राजनीति के मैदान में आया था, लेकिन पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के दौरान भांगड़ में आईएसएफ व तृणमूल कर्मी की मौत हो गई। इसके अलावा कई लोग घायल हुए हैं। इस प्रसंग पर तृणमूल सांसद शांतनु सेन ने प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि विधायक ने अपने उम्मीदवारों के चुनाव में हार सुनिश्चित होने के बाद नामांकन वापस लेने का नाटक रच रहा है। वही दूसरी ओर काशीपुर थाने में आईएसएफ विधायक नौसाद सिद्दीकी के खिलाफ तृणमूल कर्मी की हत्या के मामले को लेकर शिकायत दर्ज हुई है। मृतक तृणमूल कर्मी राजू नस्कर के दामाद ऋतिक नस्कर ने विधायक के खिलाफ काशीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इस बीच तृणमूल कर्मी का शव पाया गया था। इसके बाद रविवार रात को आईएसएफ कर्मी महिउद्दीन की हत्या के खिलाफ उसके पिता कुतुबउद्दीन मोल्ला ने तृणमूल नेता अराबुल इस्लाम, हकिमुल इस्लाम सहित 20 लोगों के खिलाफ काशीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस दोनों ही मामलों की जांच कर रही है।