बंगाल का बकाया पैसा दिल्ली से छीन कर लाएंगे – अभिषेक

बंगाल का बकाया पैसा दिल्ली से छीन कर लाएंगे – अभिषेक
Published on

केंद्र सरकार के पास एजेंसी, तृणमूल के पास जनता की ताकत
पूर्व व पश्चिम मिदनापुर में चुनावी सभा में उमड़ी भारी भीड़
सन्मार्ग संवाददाता
खड़गपुर : तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत नारायणगढ़ तथा पूर्व मिदनापुर जिला अंतर्गत तमलुक में जमकर चुनाव प्रचार किया। उनके चुनाव प्रचार अभियान में हजारों की संख्या में टीएमसी के कर्मी और समर्थक मौजूद रहे। नारायणगढ़ की सभा से अभिषेक बनर्जी ने राज्य का बकाया रुपया नहीं देने पर केंद्र की भाजपा सरकार पर करारा हमला किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पास बंगाल का 1 लाख 15 हजार करोड़ रुपया बकाया है। पंचायत चुनाव में जीत के बाद ही वह दिल्ली जाएंगे तथा बंगाल का बकाया रुपया देने की मांग को लेकर वह दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना देंगे। केंद्र से बंगाल के हक का पैसा को वह छीनकर जरूर लाएंगे। उन्होंने हमला तेज करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के पास एजेंसी है, तृणमूल के पास जनता की ताकत है। केंद्र सरकार के पास ईडी, सीबीआई है जिससे केंद्र की सरकार विरोधियों को भयभीत करती है, लेकिन टीएमसी के पास जनता की शक्ति है। भाजपा के पास राम मंदिर बनाने के लिए पैसा है, लेकिन बंगाल का बकाया रुपया देने के लिए केंद्र के पास पैसा नहीं है। सारे देश में एकमात्र बंगाल का पैसा ही केंद्र की सरकार नहीं दे रही है। इसके खिलाफ जोरदार आंदोलन की जरूरत है। उन्होंने केंद्र सरकार की नोटबंदी की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार हर योजनाओं को पलट देती है, इसलिए अब केंद्र की सरकार को ही पलटने की जरूरत है।
दिलीप पर साधा निशाना
अभिषेक बनर्जी ने मिदनापुर के भाजपा सांसद दिलीप घोष की आलोचना की और कहा कि दिलीप घोष ने बंगाल का बकाया रुपया देने की मांग को लेकर कभी भी केंद्र की भाजपा सरकार के मंत्रियों के सामने मुंह नहीं खोला।
निर्दलियों के लिए पार्टी का दरवाजा हमेशा के लिए बंद
अभिषेक बनर्जी ने पंचायत चुनाव में टीएमसी के अधिकृत प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि टीएमसी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ निर्दल प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने वाले तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को पार्टी से बहिष्कृत किया गया है। ऐसे लोगों को टीएमसी दोबारा शामिल नहीं करेगी। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि पंचायत का प्रधान वही व्यक्ति बनेगा जो जनता के हित में काम करेगा। सभी ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को लेकर हर 3 माह में समीक्षा बैठक का आयोजन भी किए जाने की उन्होंने घोषणा की।
बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र जिम्मेदार
अभिषेक ने बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार के दौरान देश में महंगाई बढ़ती जा रही है। रसोई गैस, खाद्य तेल समेत कई वस्तुओं की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन केंद्र की सरकार को गरीबों की चिंता नहीं है। इसके विपरीत राज्य की तृणमूल सरकार आम जनता के हित में दुआरे सरकार योजना चला रही है। महिलाओं को लक्ष्मी भंडार योजना का लाभ मिल रहा है। सभी लोगों को आज मुफ्त अनाज और चिकित्सा सुविधा का लाभ टीएमसी सरकार दे रही है।
इधर पूर्व मिदनापुर जिला अंतर्गत तमलुक में भी इसी दिन अभिषेक बनर्जी ने रोड शो कर पंचायत चुनाव का प्रचार किया, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in