

नई दिल्ली : देश की लाइफ-लाइन कही जाने वाली भारतीय रेल में आपने कभी न कभी सफर तो जरूर किया होगा। हालांकि, अगर नहीं भी किया तो आप कम से कम किसी ना किसी रेलवे स्टेशन पर तो जरूर गए होंगे, जहां आपने गौर किया होगा कि रेलवे स्टेशन का नाम हमेशा पीले रंग के बोर्ड पर ही लिखा होता है। क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की है कि आखिर देश भर के सभी रेलवे स्टेशनों पर उस स्टेशन का नाम पीले रंग के बोर्ड पर ही क्यो लिखा जाता है? इसके अलावा पीले बोर्ड पर स्टेशन का नाम काले रंग से ही क्यों लिखा जाता है? अगर आप इसका जवाब नहीं जानते तो कोई बात नहीं, आज हम आपको इस सवाल का जवाब विस्तार से देंगे।