जब Sara Ali Khan ने Saif-Amrita के तलाक पर की खुलकर बात, बोलीं …

जब Sara Ali Khan ने Saif-Amrita के तलाक पर की खुलकर बात, बोलीं …
Published on

मुंबई : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सारा अली खान एक बेहतरीन एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि एक बेबाक शख्स भी हैं। सारा अली खान अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ पर बेबाकी से ही बात करना पसंद करती हैं। एक बार एक्ट्रेस ने अपने पैरेंट्स सैफ अली खान और अमृता सिंह के तलाक पर भी खुलकर बात की थी। सारा ने बताया था कि वह दोनों के साथ एक मजबूत रिश्ता शेयर करती हैं और आज वह दोनों काफी ज्यादा खुश और काफी ज्यादा पॉजिटिव स्पेस में हैं।

सैफ-अमृता के तलाक पर जब सारा ने की बात!

सारा अली खान ने कहा जहां उन्होंने पैरेंट्स सैफ अली खान और अमृता सिंह के तलाक के बारे में बात की थी। सारा का कहना था कि उनका अलग होना उनके लिए मुश्किल नहीं था। सारा ने कहा था- मुझे नहीं लगता वह बिल्कुल भी मुश्किल था, वह दोनों आज बहुत खुश हैं और काफी ज्यादा पॉजिटिव स्पेस में हैं। मैंने अपनी मां को हंसते, जोक करते और बेवकूफी करते देखा है, जो कुछ सालों के लिए मैंने मिस किया था और अब उन्हें वापस वैसा देख काफी सुकून मिलता है।

9 साल की उम्र में सारा के पैरेंट्स हो गए थे अलग!

रिपोर्ट्स की मानें तो जब सारा अली खान 9 साल की थीं, जब उनके पैरेंट्स अलग हो गए थे। सारा अली खान ने अपने इंटरव्यू में बताया था- मैं अपनी उम्र से ज्यादा जल्दी मैच्योर हो गई थी। मुझे लगता है कि 9 साल की उम्र में ही मुझमें यह देखने की मैच्योरिटी थी कि जो दो लोग हमारे घर में रह रहे हैं, वह खुश नहीं हैं और अचानक वह दो नए घरों में इतना खुश रह रहे हैं। मेरी मॉम जो शायद मुझे लगता है 10 सालों में हंसी नहीं, वह अचानक खुश, सुंदर और एक्साइटेड हो गईं, जैसा वह डिजर्व करती थीं। सारा ने अपनी बात पूरी करते हुए इंटरव्यू में कहा था- मैं क्यों दुखी होऊंगी। अपने दोनों खुश पैरेंट्स को दो खुश घरों में देखकर।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in