‘जो कहना है राज्यसभा में कहूंगा’

‘जो कहना है राज्यसभा में कहूंगा’
Published on

अलग कूचबिहार राज्य की मांग पर सांसद अनंत महाराज ने कहा
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : ग्रेटर कूचबिहार को लेकर बार-बार ग्रेटर कूचबिहार पीपुल्स एसोसिएशन मुखर हुआ है। उस संगठन के प्रधान अनंत महाराज अब राज्यसभा में सांसद निर्वाचित हुए हैं। सोमवार को साल्टलेक स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय में उन्हें सम्मानित किया गया। यहां अनंत महाराज ने दावा किया कि जिस काम के लिये उन्हें राज्यसभा में भेजा जा रहा है, वह काम करेंगे और किसी को निराश नहीं करेंगे। ग्रेटर कूचबिहार को लेकर उनकी क्या सोच है ? इस संबंध में सवाल किये जाने पर उन्होंने कहा, 'जाे कहना है राज्यसभा में कहूंगा।' इधर, पार्टी के प्रति कृतज्ञता जताते हुए अनंत महाराज ने कहा, 'मैं आप सबको निराश नहीं करूंगा। जिस काम के लिये मुझे राज्यसभा में भेजा जा रहा है, मुझे जिस तरह चलायेंगे, मैं उसी अनुसार काम करूंगा।' बंगाल से राज्यसभा में पहली बार नागेंद्र राय उर्फ अनंत महाराज सांसद निर्वाचित हुए हैं। इस संबंध में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक ने कहा, 'भाजपा जिस प्रकार विभिन्न स्थानों से पिछड़ चुके लोगों को सामने ला रही है, उसी प्रकार अनंत महाराज को भी सम्मान दिया गया। हम चाहते हैं कि वह राज्यसभा में पश्चिम बंगाल के मुद्दों पर बात करेंगे। अनंत महाराज को राज्यसभा में भेजना उत्तर बंगाल के राजवंशियों के पक्ष में है, उम्मीद है कि उनकी मांगों को वह राज्यसभा में उठायेंगे।' यहां उल्लेखनीय है कि पहले से ही सत्ताधारी पार्टी का आरोप था कि अंनत महाराज को राज्यसभा का उम्मीदवार कर भाजपा बंग भंग की मांग को प्रश्रय दे रही है। इस संबंध में पहले ही अनंत महाराज ने कहा था, 'बंग भंग या बंग एक, यह तो संविधान ही कहेगा।'

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in