कोलकाता : बदलते मौसम में स्किन ड्रायनेस और डलनेस होना बेहद आम समस्या है। इससे बचने के लिए आप क्या कुछ नहीं करते मंहगी क्रीम और लोशन के साथ-साथ ट्रीटमेंट्स तक का सहारा लेते हैं, लेकिन इनके न तो आपको मन चाहे रिजल्ट मिलते हैं बल्कि ये प्रोडक्ट्स केमिकल से भी भरपूर होते हैं जिससे आपकी स्किन को हार्म होने की संभावना अधिक होती है। ऐसे में आज हम आपके लिए बादाम नाइट क्रीम बनाने की विधि लेकर आए हैं।
बादाम आपकी स्किन को अंदर पोषण प्रदान करता है जिससे आपकी ड्राय स्किन रिपेयर हो जाती है। इसके साथ ही इससे पिंपल्स, डार्क स्पॉर्ट्स और रिंकल्स की समस्या को भी दूर किया जा सकते हैं। ऐसे में अगर आप रोजाना रात को चेहरे पर बादाम नाइट क्रीम अप्लाई करते हैं तो इससे आपको बेदाग और निखरी त्वचा प्राप्त होती है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Almond Night Cream) बादाम नाइट क्रीम कैसे बनाएं…..