कोलकाता : इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि उत्तर दिनाजपुर में एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या की गई है। मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें भाजपा कार्यकर्ता की दुकान में घुस कर हत्या की गई है। हत्यारों ने चाकु से वार किए और असीम साहा को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई है।