

बेंगलुरु : सोशल मीडिश पर अभी कर्नाटक का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे आसमान में एक दरवाजा दिखाई दे रहा है। लोगों ने तो इसे स्वर्ग का दरवाजा का नाम दे दिया है। दरअसल, कर्नाटक के बादलों वाले आसमान में एक दरवाजे जैसी परछाई दिखने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देखकर कई यूजर्स हैरान रह गए। बेंगलुरु का निवासी होने का दावा करने वाले एक यूजर ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि एयरपोर्ट रोड के पास हेब्बाल फ्लाईओवर के ऊपर आसमान में 'रहस्यमय छाया' दिखाई दी।