भाजपा की जेयू बचाओ रैली में हंगामा, गेट के सामने दिखाये गये जूते, फेंकी गयी बोतलें

भाजपा की जेयू बचाओ रैली में हंगामा, गेट के सामने दिखाये गये जूते, फेंकी गयी बोतलें
Published on

शुभेंदु ने कहा, जेयू से माओवाद व नक्सलवाद हटाकर रहूंगा
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : जादवपुर विश्वविद्यालय कैंपस को रैगिंग मुक्त करने की मांग पर शुक्रवार को बारिश में ही भाजपा युवा मोर्चा व एबीवीपी की ओर से रैली निकाली गयी जिसे लेकर काफी हंगामा हुआ। पहले एबीवीपी की ओर से रैली निकाली गयी थी। हालांकि शुरुआत में ही रैली को पुलिस की बाधा का सामना करना पड़ा। पुलिस का बैरिकेड तोड़ते हुए एबीवीपी समर्थकों ने आगे जाने की को​शिश की जिसके बाद पुलिस के साथ उनकी धक्का-मुक्की हो गयी। रैली जब जेयू के गेट के सामने से गुजर रही थी तो उस समय जेयू के गेट के सामने जूते दिखाये गये और बोतलें फेंकी गयी। आरोप है कि भाजपा की महिला प्रदर्शनकारियों को खींचकर हटाया जा रहा था जबकि कोई पुरुष पुलिस कर्मी मौजूद नहीं था। घटना को केंद्र कर काफी हंगामा हो गया। इसके बाद ही युवा मोर्चा की रैली चालू हुई जो गोलपार्क से जादवपुर के 8बी बस स्टैंड तक निकाली गयी थी। बैरिकेड तोड़ने की कोशिश करने पर ही पुलिस ने रोकने की कोशिश की। कई एबीवीपी समर्थकों को पुलिस प्रिजन वैन में हिरासत में लेकर चली गयी। रैली में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी, विधायक अग्निमित्रा पॉल, डॉ. इंद्रनील खां व तरुण ज्योति तिवारी समेत अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। जेयू का 4 नंबर गेट बंद कर दिया गया था। वहीं शिक्षक संगठनों ने इस दौरान मानव बंधन बनाया था। भाजपा की दो रैलियाें के कारण लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा।
यह कहा शुभेंदु अधिकारी ने
रैली में शामिल विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि जेयू से माओवाद व नक्सलवाद समाप्त करके रहेंगे। शुभेंदु अधिकारी ने कहा, 'टुकड़े-टुकड़े गैंग व राष्ट्रविरोधी ताकतों को चेतावनी देने के लिये हम उतरे हैं। इस डण्डे को और मोटा करने की आवश्यकता है। माओवाद व नक्सलवाद अब और नहीं चलेगा। पाकिस्तान की दलाली जादवपुर में नहीं चलेगी। जेयू में राष्ट्रवाद चलेगा, राष्ट्रीय झण्डा फहराया जायेगा।'

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in