Twitter Blue Tick: अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर ब्लू टिक वापस मिलने पर किया ट्वीट, बोले- ‘इ, लेओ

Twitter Blue Tick: अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर ब्लू टिक वापस मिलने पर किया ट्वीट, बोले- ‘इ, लेओ
Published on

नई दिल्ली : ट्विटर ने कई बड़ी और नामी हस्तियों के आगे से ब्लू टिक हटा लिया है, जिसके बाद से ही इसके लिए कई सेलिब्रिटी ने इसको लेकर प्रतिक्रिया दी थी। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए लगने वाली राशि का भुगतान कर दिया है लेकिन फिर भी उन्हें ब्लू टिक नहीं मिला है। उन्हें उनका ब्लू टिक वापस दे दिया जाए, जिसके बाद बिग बी ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में उन्हें ब्लू टिक वापस मिलने की भी जानकारी दी।

महानायक को वापस मिला ब्लू टिक

अमिताभ बच्चन को उनके ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक वापस मिल गया है। इसके लिए उन्होंने लगने वाली उचित धनराशी का भुगतान किया है। अब बिग बी ने इसकी जानकारी बड़े ही मजाकिया अंदाज में दी। उन्होंने भोजपुरी स्टाइल में लिखा, 'इ, लेओ ! और मुसीबत आई गई  ! सब पूछत है, Twitter के तुम 'भैया' बुलाय, रहेओ! अब 'मौसी' कसे होई गई? तो हम समझावा की, पहले Twitter के निसानी, एक ठो कूकुर रहा, तो ओका भैया बुलावा। अब उ फिर से, एक फुदकिया बन गवा है, तो फुदकिया तो चिड़िया होत है ना, तो मौसी।'

ब्लू टिक ना मिलने पर भी किया था मजाकिया ट्वीट

बिग बी ने इससे पहले भी ट्विटर पर उचित पैसे देने पर भी ब्लू टिक ना मिलने पर बड़े ही मजाकिया अंदाज में इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने भोजपुरी स्टाइल में ही लिखा था, 'ए twitter भइया! सुन रहे हैं? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम…  तो उ जो नील कमल होत है ना, हमार नाम के आगे, उ  तो वापस लगाय दें भैया, ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं- Amitabh Bachchan.. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम। अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का??'

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in