कोलकाता : महिलाएं जब भी पीरियड में होती है तब उनको अलग-अलग तरह के हार्मोनल बदलाव होते रहते हैं। उनको अनेक तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में उन्हें स्किन से जुड़ी समस्याएं भी होती हैं। स्किन पर भी कई तरह के बदलाव होते हैं कभी स्किन ड्राई तो कभी ऑयली तो कभी दाने निकलने लगते हैं। ऐसे में आईए जानें की पीरियड्स में स्किन की देखभाल कैसे की जाएं क्योंकि पीरियड्स के दौरान जो हार्मोनल इम्बैलेंस होता है उसे तो हम बदल नहीं सकते हैं, लेकिन हम कम से कम अपनी स्किन को बेहतर रखने के लिए कुछ टिप्स तो फॉलो जरूर कर सकते।
पीरियड्स में होने वाली समस्या तथा कारण –
जब महिलाओं के पीरियड्स के दिन चल रहे होते हैं तो उनको कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खुद को समझ नहीं आता कि ये सब क्यों हो रहा है। पीरियड्स कई तरह के लक्षण सामने लेकर आता है, जिसमें हमको भूख लगती है, क्रेविंग्स होती है, स्किन ऑयली या ड्राई हो जाती है। स्किन में दाने निकलने लगते हैं लेकिन इसका कारण ये है कि हमारे शरीर में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्ट्रोन नामक हार्मोन का स्तर ऊपर-नीचे हो जाता है जिसके कारण स्किन पर ब्रेकआउट्स निकलने लगते हैं।
ग्रीन टी या एलोवेरा जेल-
अगर आपकी स्किन ज्यादा ऑयली है तो आप पीरियड के समय ग्रीन टी और एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। ग्रीन टी को आप ठंडा कर अपने चेहरे पर लगाएं और फिर थोड़ी देर बाद चेहरा धो लें। ऐसे ही एलोवेरा जेल को आप स्किन को मॉइश्चराइज कर सकती हैं। ये दोनों ही ऑयली स्किन वालों के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है।
पेट्रोलियम जेली-
आपको लगता है कि आपकी स्किन बहुत ड्राई है तो आप पीरियड के दौरान नॉर्मल मॉइश्चराइजर की जगह पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करें। स्किन की कई समस्याओं के लिए ये असरदार साबित होती है। खास तौर पर गालों में अगर ड्राईनेस आती है तो बस आप पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करें। आप इसे रात में सोने से पहले लगा सकती हैं और फिर सुबह आप पाएंगी कि स्किन की ड्राईनेस कम हो गई है।