

कोलकाता : सावन का महीना भगवान शिव की पूजा के साथ ही माता पार्वती की पूजा के लिए बहुत ही खास होता है। सावन में पड़ने वाले प्रत्येक मंगलवार को मंगला गौरी व्रत रखा जाता है। इस व्रत को करने से वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है और विवाह में आ रही अड़चने भी दूर हो जाती हैं।
इस साल सावन का पहला मंगला गौरी व्रत 04 जुलाई 2023 यानी आज रखा जाएगा। इसी दिन से सावन महीने की शुरुआत भी हो जाएगी। यानी सावन के पहले दिन ही पहला मंगला गौरी व्रत भी रखा जाएगा। बता दें कि इस साल सावन में अधिकमास लगने के कारण सावन दो महीने का होगा और सावन में 9 मंगलवार पड़ेंगे। इस तरह से इस साल सावन में कुल 9 मंगला गौरी व्रत रखे जाएंगे, जिसमें सावन मास के चार और अधिकमास के 5 मंगला गौरी व्रत होंगे।
सावन का पहला मंगला गौरी व्रत
सावन का पहला मंगला गौरी व्रत मंगलवार 4 जुलाई को रखा जाएगा। इस दिन सावन मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। पहले मंगला गौरी व्रत पर इंद्र योग और त्रिपुष्कर योग भी रहेगा। मंगला गौरी व्रत की पूजा के लिए सुबह 08:57 से दोपहर 02:10 तक का समय शुभ रहेगा। इसमें सुबह 10:41 तक लाभ मुहूर्त और 12:25 से 2:10 तक अमृत सर्वोत्तम मुहूर्त रहेगा।
मंगला गौरी व्रत उपाय