शादी में आ रही अड़चन को दूर करेंगे ये टोटके

Published on

कोलकाता : शादी का सपना तो हर कोई देखता है और हर किसी को अपनी शादी के दिन का बेसब्री से इंतजार होता है। मगर कई लोगों को अपना यह सपना पूरा करने में बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। हमने कई बार यह बात सुनी है कि मंगल दोष के कारण विवाह में अड़चन आ जाती है, मगर मंगल दोष के अलावा भी बहुत सारे कारण होते हैं, जो विवाह में रुकावट ला सकते हैं।
इन रुकावटों को दूर करने के लिए आप कुछ उपाय कर सकती हैं।

किसी कन्या के विवाह में दान करें
अगर आपकी बेटी की शादी में अड़चन आ रही है या फिर किसी कारण से शादी बार-बार पक्की होने के बाद टूट रही है, तो आपको किसी गरीब की कन्या की शादी में दान करना चाहिए। ऐसा करने पर यदि बेटी की कुंडल में शनि दोष है, तो उसका प्रभाव कम होता है और बेटी की शादी में आ रही अड़चन दूर हो जाती है।
हल्दी का प्रयोग करें
हल्दी बृहस्पति ग्रह का प्रतिनिधित्व करती है। बृहस्पति को मजबूत (बृहस्पति को मजबूत बनाने के टिप्‍स) बनने से भी विवाह में आ रही अड़चन दूर हो जाती है। ऐसे में आप अपने आहार में अधिक से अधिक हल्दी का प्रयोग करें। इतना ही नहीं, आपको चुटकी भर हल्दी को नहाने के पानी में डालना चाहिए और फिर उस पानी से स्नान करना चाहिए। रोज रात में हल्दी वाला दूध पीने से भी आपको फायदे नजर आएंगे।
मां दुर्गा की पूजा करें
अगर आपकी शादी में अड़चन आ रही है या फिर विवाह हेतु किसी से बात नहीं बन रही है, तो ऐसा भी हो सकता है कि आपकी कुंडली में राहु दोष हो। इसके निवारण के लिए आपको नियमित रूप से मां दुर्गा की पूजा करनी चाहिए।
16 सोमवार का व्रत रखें
यह बहुत ही पुराना टोटका है और धार्मिक शास्त्रों में भी इसका जिक्र मिल जाता है। अगर किसी कन्या का विवाह नहीं हो पा रहा है या फिर उसे अपनी पसंद का साथी नहीं मिल रहा है तो नियमित शिवलिंग पर जल अर्पित करें और 16 सोमवार के व्रत भी रखें। ऐसा करने से भगवान शिव आपकी मुराद जरूर पूरी करेंगे।
गौरी शंकर रुद्राक्ष धारण करें
वैसे तो गौरी शंकर रुद्राक्ष वैवाहिक संबंधों को मधुर बनाने के लिए होता है, मगर यह विवाह में आ रही रुकावट को दूर करने के लिए भी उपयोगी होते हैं। आप किसी पंडित जी से सलाह करने के बाद गौरी शंकर रुद्राक्ष को धारण कर सकती हैं।
झाड़ू के उपाय
अगर बेटी की शादी नहीं हो रही है तो आपको शुक्रवार के दिन घर की पुरानी झाड़ू को खोलकर चौराहे पर डाल देना चाहिए। ऐसा करने से शुक्र मजबूत होता है और शादी में आ रही रुकावटें दूर होती हैं।
गाय को भोजन कराएं
यदि आपकी कुंडली में बुध कमजोर है तो आपको गाय को हर बुधवार के दिन हरा चारा खिलाना चाहिए। आप हरी घास के अलावा पालक भी गाय को खिला सकती हैं। ऐसा करने से भी आपको फायदे होंगे।
घर में कैसे करें प्रवेश
अगर आप विवाह हेतु लड़का देखने जा रही हैं, तो आप जिस स्थान पर लड़के से मिलने वाली हैं, उस स्थान पर आपको हमेशा पहले अपना सीधा पैर रखना चाहिए। ऐसा करने से बात जल्दी बन जाती है।
बरगद के पेड़ का उपाय
आपको हर बृहस्पतिवार को बरगद के पेड़ में जल अर्पित करना चाहिए और 'ॐ बृं बृहस्पतये नम:' का जाप भी जरूर करना चाहिए। दरअसल बरगद के पेड़ पर भगवान विष्णु का वास होता है और विवाह में आ रही अड़चन को दूर करने में श्री हरि विष्णु महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in