कोलकाता : अच्छे दिन आने से पहले अक्सर हमारे जीवन में कुछ शुभ घटनाएं घटित होती हैं। अगर आपको भी जीवन में सुबह या अचानक कुछ ऐसे बदलाव नजर आते हैं तो समझ जाइए कि सौभाग्य का द्वार खुलने ही वाला है। हालांकि कई सपने अच्छे तो कुछ सपने बुरे और डरा देने वाले भी होते हैं। स्वप्न शास्त्र की मानें तो हर सपना कोई ना कोई संकेत देता है। इन्हीं में से एक सपने में बारिश या पानी का दिखना है। आइए ज्योतिषी चिराग बेजान दारुवाला से जानते हैं कि अगर आप सपने में पानी बरसता हुआ देखते हैं तो यह किस तरफ इशारा करता है।