

नई दिल्ली : भारत में अब AliExpress बैन हो चुका है। बता दें, भारत में टेकीज के लिए यह सबसे पसंदीदा वेबसाइट थी। अलीएक्सप्रेस पर काफी सस्ते में सामान मिलता है, इसलिए भी ये एप भारत में पॉपुलर था। चार साल पहले, दिल्ली के एक व्यक्ति ने AliExpress के माध्यम से चीन से एक उत्पाद का ऑर्डर दिया था, जो उस समय भारत में आसानी से उपलब्ध नहीं था। वह उम्मीद कर रहा था कि शायद उसे यह उत्पाद कभी मिलेगा ही नहीं, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय शिपिंग के कारण सामान प्राप्त करने में बहुत समय लगता है, लेकिन विस्मित होते हुए, चार साल बाद, उसे एक दिन पार्सल ठीक समय पर डिलीवर हो गया। यह एक दिलचस्प किस्सा था, जो प्री-कोविड युग के दौरान हुआ।