नई दिल्ली : बीते कुछ समय पहले अचानक एक शख्स लोगों पर पैसों की बरसात करने लगा। शख्स सौ या फिर हजार नहीं बल्कि लाखों रुपये लोगों को देने लगा। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इसकी वजह अब सामने आई है, जिस जमा पूंजी को लोग बुढ़ापे का सहारा बनाकर रखते हैं उसे 67 वर्षीय शख्स का लोगों के ऊपर उड़ाना बड़ी ही हैरानी भरी बात थी। मामला था चीन के चोंगकिंग नगर पालिका का, जहां एक सड़क पर दो प्लास्टिक की थैलियां लिए शख्स नोटो की गड्डी निकालता और राहगीरों पर फेंकता नजर आया।