कोलकाता : हिंदू धर्म में पांच देवताओं की पूजा बहुत ज्यादा जरूरी मानी गई है, जिसमें सबसे पहले पूजे जाने वाले भगवान गणेश जी, सभी संकटों को हरने वाली देवी दुर्गा, कल्याण के देवता भगवान शिव, पूरे जगत के स्वामी भगवान विष्णु और प्रतिदिन प्रत्यक्ष दर्शन देने वाले सूर्य देवता शामिल हैं। सूर्य देव की पूजा के दिन रविवार का दिन सुनिश्चित है। गौरतलब है कि रविवार का नाम भी भगवान सूर्य के नाम पर ही रखा गया है। आइए रविवार के दिन की जाने वाली पूजा से जुड़े उन सात सरल ज्योतिष उपायों के बारे में जानते हैं, जिन्हें करते ही सूर्यदेव की कृपा बरसने लगती है।
क्या करें?