नशे में बॉस को किया ऐसा मैसेज, WhatsApp चैट हो गई वायरल

नशे में बॉस को किया ऐसा मैसेज, WhatsApp चैट हो गई वायरल
Published on

नई दिल्ली : नशे में धुत होने के बाद लोग अक्सर होश खो बैठते हैं। कुछ लोग तो शराब के नशे में न जाने क्या-क्या कर बैठते हैं। ऐसी तमाम मिसालों के बीच एक कर्मचारी ने नशे की हालत में टल्ली होने के बाद अपने बॉस को जो कुछ व्हाट्सएप मैसेज किए, वो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। उस कर्मचारी ने कुछ पैग लगाने के बाद, जो कुछ लिखा उसके बॉस ने उस चैट का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर कर दिया। बस फिर क्या था, जैसा कि अपेक्षित था वो ट्वीट वायरल हो गया। इसके बाद बहुत से लोगों ने ऐसे कॉपरेटिव बॉस के साथ काम करने की इच्छा जताई है।

'बॉस मैं नशे में हूं…'

अपनी पोस्ट के कैप्शन में बॉस (सिद्धांत @siddhantmin) ने लिखा, 'एक्स की तरफ के नशे में मैसेज आना तो आम है लेकिन क्या आपको कभी ऐसा मैसेज आया है? दरअसल रात में करीब ढाई बजे किए इस मैसेज में नशे में धुत कर्मी ने अपने बॉस के प्रति लगाव जाहिर किया है।

उसने लिखा,  'बॉस मैं नशे में हूं लेकिन मैं आपको एक बात कहना चाहता हूं। मुझपर भरोसा करने के लिए शुक्रिया। मुझे आगे बढ़ाने के लिए शुक्रिया। अच्छी कंपनी मिलने से ज्यादा मुश्किल होता है अच्छा मैनेजर मिलना, तो मैं लकी हूं। आप खुद की सराहना कीजिए और खुद को बधाई दीजिए। बाय।'

आप भी देखिए वायरल चैट

सोशल मीडिया पर आ रहे फनी रिएक्शन

पोस्ट वायरल हुई तो लोगों ने इस पर कमेंट करने शुरू कर दिए, किसी ने कहा तुम बहुत लकी हो क्योंकि तुम्हारे जूनियर तुम्हें पसंद करते हैं, वरना आजकल बॉस को कौन पसंद करता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in