

थावे थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक थाने में परिजनों की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है। गोपालगंज ( सदर) एसडीपीओ प्रांजल ने कहा कि मामला बड़हरिया थाना क्षेत्र का है, क्योंकि ज्ञानी मोड़ सीवान के बड़हरिया थाने में आता है। ऐसे में केस को बड़हरिया ट्रांसफर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।