

आरोपी को पुलिस ने 1 जुलाई को उसके मलाड स्थित घर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि चोरी किए गए कार के पार्ट्स करीब 25,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक में बिकते हैं। अंधेरी निवासी गोरखनाथ जाधव (40) की कैब से 34,000 रुपये मूल्य का ईसीयू चुराने के बाद शेख की किस्मत खराब हो गई। उसी रात आरोपी ने कम से कम चार कारों से 98,000 रुपये की ईसीयू चोरी कर ली। जाधव की शिकायत के आधार पर मलाड पुलिस ने शेख को गिरफ्तार कर लिया, जोकि इस साल मालवणी पुलिस स्टेशन में दर्ज दो मामलों में वांछित था।