पंचायत चुनाव में हुई राज्य द्वारा प्रायोजित हिंसा : भाजपा

पंचायत चुनाव में हुई राज्य द्वारा प्रायोजित हिंसा : भाजपा
Published on

सन्मार्ग संवाददाता
नयी दिल्ली/कोलकाता : भाजपा ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के दौरान हुई हिंसा को 'राज्य प्रायोजित' करार दिया और दावा किया कि इसमें कम से कम 45 लोगों की मौत हुई है। पार्टी ने इस हिंसा के लिए तृणमूल कांग्रेस सरकार की कड़ी निंदा की और आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 'निर्मम' हैं क्योंकि हिंसा की घटनाओं के दौरान वह 'मूकदर्शक' बन सब देख रही थीं। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने दावा किया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की 'दादागिरी की राजनीति' मतगणना के दिन भी जारी रही। उन्होंने पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि भाजपा के मतगणना एजेंटों और अन्य विपक्षी दलों के एजेंटों को मतगणना केंद्रों पर जाने से रोका जा रहा है। उन्होंने कहा, 'बमबारी, फर्जी मतदान और धांधली मीडिया की खबरों में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले शब्द हैं। जो हिंसा हो रही है वह अप्रत्याशित है। चुनाव और हिंसा बंगाल में पर्यायवाची बन गए हैं।' पिछले विधानसभा चुनाव और पूर्व के पंचायत चुनावों में हत्याओं की संख्या का आंकड़ा देते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि उनकी पार्टी बंगाल में 'हिंसा और लोकतंत्र की हत्या' की कड़ी निंदा करती है। उन्होंने आरोप लगाया, 'संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या छुपाई गई। संवेदनशल मतदान केंद्रों का आंकड़ा दिया नहीं गया। केंद्रीय बलों की मौजूदगी के बावजूद 45 लोगों की हत्या दिखाती है कि राज्य सरकार प्रायोजित रूप से इन हत्याओं को अंजाम दे रही थी। यह राज्य प्रायोजित हत्या है।' उन्होंने दावा किया, 'इसमें पुलिस प्रशासन से लेकर अधिकारी तक शामिल हैं। एक तरह से सबकी मिलीभगत से संस्थागत हत्याओं को अंजाम दिया गया है।' उन्होंने विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा, 'कहां हैं वे सारे ठगबंधन के नेता। कहां हैं लालू प्रसाद नीतीश कहां हैं ? वो मोहब्बत की दुकान खोलने वाले राहुल गांधी। कहां गये सारे महाठगबंधन के नेता। किसी के मुंह से एक शब्द नहीं निकला है।'

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in