

कोलकाता : यूं तो तुलसी के पौधे का महत्व है ही, किन्तु यदि सावन के महीने में उसे अपने घर, आंगन या बगीचे में लगा लें तो पुण्य के भागीदार हो जाएंगे। सावन के महीने में बारिश का मौसम होने से पौधा आसानी से लग भी जाएगा। पद्म पुराण के अनुसार, तुलसी की जड़ में ब्रह्मा जी का वास माना गया है। पौधे के तने में स्वयं भगवान नारायण रहते हैं और मंजरी में रुद्र का वास बताया गया है। शायद यही कारण है कि रुद्रदेव को मंजरी चढ़ाई जाती है।