

कोलकाता : मलमास को अधिकमास और पुर्षोत्तम मास भी कहा जाता है। हिंदू धर्म में मलमास विशेष धार्मिक महत्व रखता है। यह वह समय है जब शादी-विवाह और मुंडन जैसे धार्मिक कार्य नहीं किए जाते हैं। मलमासम में विशेषकर भगवान विष्णु का पूजन किया जाता है। इस साल मलमास 18 जुलाई से शुरू हो रहे हैं और आने वाली 16 अगस्त तक रहने वाला है। मलमास में तुलसी की भी विशेष पूजा होती है जिसका एक कारण यह है कि धार्मिक मान्यतानुसार तुलसी को श्रीहरि की प्रिय माना जाता है। यहां जानिए मलमास में किन बातों को ध्यान में रखा जाता है और तुलसी से जुड़े उपाय व सावधानियां कौन-कौन सी हैं।
मलमास में तुलसी उपाय