…तो इसलिये विनेश फोगाट ने एशियन गेम्स से नाम वापस लिया

…तो इसलिये विनेश फोगाट ने एशियन गेम्स से नाम वापस लिया
Published on

नई दिल्लीः भारतीय रेसलर विनेश फोगाट एशियन गेम्स में भाग नहीं लेंगी। उनकी जगह स्टैंडबाई खिलाड़ी अंतिम पंघल चीन के हांग्जो में होने वाले एशियन गेम्स में जाएंगी। विनेश ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि ट्रेनिंग के दौरान 13 अगस्त को उनके बाएं घुटने में चोट लग गई है। डॉक्टरों ने सर्जरी का सुझाव दिया है। विनेश 17 अगस्त को मुंबई में सर्जरी कराएंगी। ऐसे में वे एशियन गेम्स से अपना नाम वापस ले रही हैं। एशियन गेम्स इस साल चीन के हांग्जो में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होना है।

एडहॉक कमेटी ने बिना ट्रायल के भेजने का फैसला किया था
दरअसल ओलिंपिक एसोसिएशन की ओर से गठित एडहॉक कमेटी ने विमेंस के 53 किलो वेट में विनेश को और मेंस के 65 किलो वेट में बजरंग को बिना ट्रायल के ही भेजने का फैसला किया था। यह कमेटी भारतीय कुश्ती संघ में चल रहे विवाद के कारण बनाई गई थी। विनेश ने साथी पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक के साथ मिलकर संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। इसके बाद आगे की जांच और संघ की वर्किंग के लिए एडहॉक कमेटी का गठन किया था।

 
ओलिंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को एशियन गेम्स-2022 में डायरेक्ट एंट्री के विरोध में अंतिम पंघल और सुजीत कलकल ने दिल्ली हाई कोर्ट में अपील की थी। हालांकि हाईकोर्ट ने उनकी अपील को खारिज कर दिया था। इसके बाद विनेश और बजरंग के एशियन गेम्स में भाग लेने का रास्ता साफ हो गया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in