शुभेंदु ने मुख्य सचिव पर साधा निशाना, कार्रवाई की मांग की

शुभेंदु ने मुख्य सचिव पर साधा निशाना, कार्रवाई की मांग की
Published on

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्य के मुख्य सचिव एच के द्विवेदी पर निशाना साधा है, साथ ही उन पर गंभीर आरोप भी लगाये हैं। गुरुवार को विधानसभा में मीडिया को संबोधित करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मुख्य सचिव ने नियमों का उल्लंघन किया है। केंद्र से उनके खिलाफ शो कॉज करने की मांग करता हूं। मुख्य सचिव ने नवान्न से केंद्र सरकार के खिलाफ टिप्पणी की है। यह कतई ही नहीं माना जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव के खिलाफ हमने पत्र केंद्र सरकार के डीओपीटी सचिव, कैबिनेट सचिव तथा वित्त सचिव को भेजा है। मुख्य सचिव ने राज्य सरकार के आर्थिक ऋण की तुलना करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ मंतव्य किया है। उन्होंने मुख्य सचिव के वक्तव्यों वाला क्लिप भी केंद्र के तीन विभागों को भेजा है। विपक्ष के नेता ने कहा कि केंद्र सरकार से एक्सटेंशन प्राप्त एक अधिकारी कैसे केंद्र सरकार को लेकर ऐसा मंतव्य कर सकता है। वे नियमों के खिलाफ जाकर ऐसा कर रहे हैं। शुभेंदु ने कहा कि मैंने तीन मंत्रालयों काे पत्र भेजा है तथा मुख्य सचिव को शो कॉज करने की मांग रखी है। साथ ही रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली सुविधाओं में भी कटौती की जाए, यह भी करने को कहा है।
नवान्न से पार्टी कार्यक्रमों की घोषणा क्यों?
शुभेंदु ने सीएम पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नवान्न में बैठकर पार्टी के कार्यक्रमों की घोषणा की जा रही है। ऐसा पहली बार नहीं बल्कि पहले भी किया गया है। उन्होंने बुधवार को भी नवान्न से पार्टी कार्यक्रमों की घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि 6 तारीख वाला कार्यक्रम राजनीतिक कार्यक्रम है और नवान्न से उसकी क्यों घोषणा हुई है ? आपने वोट की राजनीति शुरू कर दी है। माइनोरिटी पर राजनीति कर रहे हैं। आपलोगों ने एक सभा भी की है।
विधानसभा का मानसून सत्र बढ़ाने की मांग की
शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि विधानसभा का संचालन करते समय तृणमूल लोकतांत्रिक मानदंडों का पालन नहीं कर रही है। विधानसभा का मानसून सत्र 24 जुलाई से विपक्ष से परामर्श किए बिना मनमाने ढंग से बुलाया गया था और अब विधानसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने कहा कि सदन शुक्रवार से स्थगित रहेगा। उन्होंने मानसून सत्र बढ़ाने की मांग की। अधिकारी ने दावा किया है कि हालांकि ग्रामीण चुनाव के नतीजों की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है क्योंकि मामला कलकत्ता उच्च न्यायालय में लंबित है, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चाहती हैं कि 16 अगस्त तक पंचायत बोर्ड का गठन हो जाना चाहिए और इसलिए वह प्रक्रिया शुरू करने के लिए सदन को स्थगित करना चाहती हैं। यह असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक है।
भाजपा विधानसभा की बैठक में नहीं आती है – तापस
तृणमूल विधायक तथा डिप्टी चीफ व्हीप तापस राय ने शुभेंदु अधिकारी के आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा विधानसभा में ऑल पार्टी बैठक में नहीं शामिल हाेती है। ऐसे में उसे इस तरह के आरोप लगाने का कोई अधिकार नहीं है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in