शुभेंदु ने जेयू में हमले का लगाया आरोप, दर्ज की शिकायत

शुभेंदु ने जेयू में हमले का लगाया आरोप, दर्ज की शिकायत
Published on

नदिया में शुभेंदु ने स्वप्नदीप के परिवारवालों से की मुलाकात
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भाजयुमो की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में जब वह शामिल होने के लिए जादवपुर विश्वविद्यालय गए थे तब अज्ञात हमलावरों के एक समूह ने उन पर अचानक हमला किया। शुभेंदु अधिकारी ने कहा, 'मैं गुरुवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जादवपुर गया था। कार्यक्रम स्थल से बाहर निकलते समय, लगभग 5:.40 बजे, मुझ पर अचानक अज्ञात हमलावरों के एक समूह ने हमला किया। वे नारेबाजी करते हुए और काले झंडे लहराते हुए सुरक्षा में सेंध लगाने में कामयाब रहे। मैंने इस घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई है।' उन्होंने आरोप लगाया कि अज्ञात हमलावर 'अल्ट्रा लेफ्ट फ्रंटल ऑर्गनाइजेशन' के थे। यह प्रतिबंधित माओवादी संगठन का एक अति-वामपंथी फ्रंटल संगठन है। नंदीग्राम के भाजपा विधायक ने कहा, 'ऐसा प्रतीत होता है कि यह हमला उक्त संगठन के सदस्यों की प्रतिक्रिया है, जिन्हें यह बात पसंद नहीं आईयी कि मैंने अपने भाषण में कोई शब्द नहीं बोले और उनके पाखंड को उजागर किया।' उन्होंने आरोप लगाया, 'ये लोग उस समूह का हिस्सा हैं जिन्होंने जादवपुर विश्वविद्यालय को राष्ट्र विरोधी और असामाजिक गतिविधियों का अड्डा बना दिया है।' उन्होंने कहा, 'वे सत्ता-विरोधी और अलगाववादी विचारधाराओं को आश्रय देते हैं जो हमेशा सरकार की आलोचना करते हैं, लेकिन साथ ही छात्रों के लिए सब्सिडी वाले लाभों का आनंद लेते रहने के लिए, उनका औपचारिक जुड़ाव समाप्त होने के बाद भी संस्थान से जुड़े रहते हैं।' उन्होंने एक वीडियो क्लिप संलग्न करते हुए कहा, 'हालांकि मैं उनके नाम नहीं जानता, लेकिन अगर उन्हें मेरे सामने लाया जाएगा तो मैं उन्हें पहचान सकूंगा।'

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in