सायन के घर पहुंचे शुभंकर औ‍र अर्जुन

सायन के घर पहुंचे शुभंकर औ‍र अर्जुन
Published on

सन्मार्ग संवाददाता
बेलघरिया : बेलघरिया के देशप्रियनगर निवासी सायन घोष जिस पर बांग्लादेश में हमला हुआ था उसके घर सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार एक प्रतिनिधि दल के साथ पहुंचे। उन्होंने शुभकंर और उसके परिवार के साथ खड़े होकर उनका साहस बढ़ाया हालांकि उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बांग्लादेश में भारतीय नागरिक पर हमले के पीछे केंद्र सरकार की लचर विदेश नीति है। उन्होंने कहा कि सीमा पर जाकर केंद्र के नेता बड़े-बड़े भाषण देते हैं मगर काम नहीं करते। उन्होंने कहा कि देश के नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है और उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेनी ही होगी। सायन को दहशत और अन्याय का सामना करना पड़ा है, उन्हें न्याय मिलना ही चाहिए। वहीं इसके कुछ देर बाद पूर्व सांसद व भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने भी सायन से मुलाकात कर उसके साथ हुई घटना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सायन ने जो कुछ भी बताया है उससे साफ है कि बांग्लादेश में हिंदुओं को काफी कुछ सहना पड़ रहा है। उन्होंने आशंका जतायी कि वहां जेल में रहते हुए भी चिन्मय महाप्रभु के प्राण पर संकट हो सकता है क्योंकि बांग्लादेश में कोई कानून व्यवस्था नहीं है। सायन ने कहा कि दोनों उनसे एक नागरिक के तौर पर मिलने आये थे और उसने एक भारतीय नागरिक के तौर पर ही अपने साथ हुई हिंसा को लेकर कार्रवाई करने की मांग की है। उसने कहा कि वह चाहता है कि देश उसके साथ हो। उसके जैसे जो भी देश के बाहर गये हैं, वे सुरक्षित रहें।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in