Kolkata Shocking Video Viral : ट्रेन को आते देख पटरी पर सिर रखकर लेट गया शख्स, फिर…

Kolkata Shocking Video Viral : ट्रेन को आते देख पटरी पर सिर रखकर लेट गया शख्स, फिर…
Published on

कोलेकाता : आजकल के युवाओं में जरा भी Patience नहीं है। उन्हें कोई जरा सा कुछ बोले दे तो वे परेशान होकर अपनी जिंदगी खत्म करने पर उतारू हो जाते हैं। उन्हें समझना चाहिए कि जिंदगी अनमोल है। परेशानी कौन नहीं झेल रहा। लेकिन इससे मुक्ति पाने के लिए कुछ लोग आत्महत्या जैसा घिनौना कदम उठा लेते हैं। फिलहाल, सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक ऐसे ही वीडियो ने नेटिजन्स को सोचने पर मजबूर कर दिया है। वीडियो में एक शख्स ट्रेन आने के बस कुछ ही सेकेंड पहले पटरी पर सिर रखकर लेट जाता है।

वायरल वीडियो में क्या दिख रहा है?

वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स प्लेटफॉर्म पर अकेला खड़ा नजर आता है। इसके बाद वह इधर-उधर देखता है कि कोई आसपास है तो नहीं। फिर जैसे ही ट्रेन के आने का समय होता है यह शख्स पटरी पर कूदकर अपना सिर ट्रैक पर रखकर लेट जाता है। शुक्र है कि एक महिला कॉन्स्टेबल की नजर उस पर पड़ गई। इसके बाद कॉन्स्टेबल जान की परवाह किए बगैर पटरी पर कूदती है और शख्स को ट्रेन के नीचे आने से ठीक पहले वहां से हटाकर दूर ले जाती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे महिला कॉन्‍स्टेबल युवक को बचाने के लिये भागती हैं और कैसे उनकी मदद करने के लिये वहां मौजूद बाकी कॉन्स्टेबल दौड़ पड़ते हैं।

RPF INDIA ने शेयर किया है वीडियो

दिल दहला देने वाली इस घटना का वीडियो ट्विटर पर RPF INDIA ने शेयर किया है। लेडी कॉन्स्टेबल का नाम के सुमति है। घटना पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर रेलवे स्टेशन की है। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर शख्स ने सुसाइड जैसा कदम क्यों उठाया, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स लेडी कॉन्स्टेबल की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़ रहे हैं।

आईये देखते हैं वीडियो

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in