Jadavpur University में फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स के लिये अलग हॉस्टल

Published on

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : जादवपुर में स्टूडेंट की मौत की घटना के मामले में अब फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स के लिये अलग हॉस्टल रखने की बात विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा कही गयी है। बैठक के बाद विश्वविद्यालय के वीसी बुद्धदेव साव व रजिस्ट्रार स्नेहा मंजू बसु ने यह बात कही है। यहां उल्लेखनीय है कि गत 9 अगस्त को ही विश्वविद्यालय में स्टूडेंट की अस्वाभाविक मौत की घटना के बाद फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स को मेन हॉस्टल से अलग कर दिया गया था। उसके बाद से उन्हें विश्वविद्यालय कैंपस के 'न्यू बॉयज हॉस्टल' में रखा गया है। अब उन्हें वहीं रखे जाने का निर्णय लिया गया है। विश्वविद्यालय मंजूरी कमीशन (यूजीसी) के नियमों को मानते हुए जेयू में सुरक्षा को लेकर प्रबंधन द्वारा यह निर्णय लिया गया है। बैठक के बाद सीसीटीवी लगाये जाने की बात भी वीसी ने कही। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक भवन के एंट्री प्वाइंट पर सीसीटीवी रहेगा। इसके अलावा कॉरिडोर में सीसीटीवी लगाया जा सकता है या नहीं, इस पर चर्चा की जा रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in