हावड़ा में सुरक्षा अलर्ट : सीआईएसएफ, कॉम्बैट फोर्स और रैपिड एक्शन फोर्स का रूट मार्च जारी

जिलों में हुई हिंसक घटनाओं को देखते हुए बढ़ाई गई सुरक्षा
शांति और सुरक्षा के लिए हावड़ा में गश्त लगाते जवान
शांति और सुरक्षा के लिए हावड़ा में गश्त लगाते जवान
Published on

हावड़ा : बंगाल के कुछ जिलों में हाल ही में हुई हिंसक घटनाओं के बाद राज्य प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। इसी कड़ी में हावड़ा जिले के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं। हावड़ा सिटी पुलिस की ओर से लगातार सुरक्षा बढ़ाई जा रही है और अब सीआईएसएफ, कॉम्बैट फोर्स और रैपिड एक्शन फोर्स जैसे विशेष बलों ने सड़कों पर रूट मार्च शुरू कर दिया है। हावड़ा सिटी पुलिस कमिश्नर प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि हावड़ा एक शांतिप्रिय जिला है। रामनवमी और हनुमान जयंती जैसे बड़े त्योहार हाल ही में पूरी तरह शांति और सौहार्द्र के साथ संपन्न हुए। इसके बावजूद एहतियात के तौर पर सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है ताकि कोई भी असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने में सफल न हो पाए।

लोगों को किया जा रहा है जागरूक

सीपी प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि हमारा उद्देश्य शरारती तत्वों द्वारा किसी भी तरह की अफवाह या झूठी खबर के जरिये लोगों को गुमराह किये जाने से बचाना है। इसी को ध्यान में रखते हुए सीआईएसएफ, कॉम्बैट फोर्स और रैपिड एक्शन फोर्स के जवान अलग-अलग इलाकों में रूट मार्च कर रहे हैं। लोगों को जागरूक कर रहे हैं ताकि वे किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें। पुलिस अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य के किसी भी हिस्से में कोई भी अप्रिय घटना होने पर हावड़ा पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरतती है। जिले के सभी अधिकारियों को लगातार सतर्क रहने और किसी भी स्थिति में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in