

कोलकाता : सावन का माह अब धीरे-धीरे समापन की ओर बढ़ रहा है। अधिक मास के कारण इस बार सावन में आठ सोमवार हो गए तो भक्तों को भी भोलेशंकर को प्रसन्न करने का खूब अवसर मिला। आठ में से पांच सोमवार तो बीत ही चुके हैं और अब तीन सोमवार 14 अगस्त, 21 अगस्त और 28 अगस्त ही रह गए हैं। यह लेख उन्हीं लोगों के लिए है, जो किन्हीं कारणों से अभी तक सावन के सोमवार का लाभ नहीं ले पाए हैं। अब यह आखिरी मौका है, जब आप भोलेनाथ की आराधना कर अपनी मनोकामना पूरी कर सकते हैं।