Howrah में Manipur जैसा कांड, महिला को निर्वस्त्र कर …

Published on

हावड़ा  : मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न घुमाए जाने वाले शर्मनाक वीडियो के वायरल होने के बाद विवाद गहराता जा रहा है। वीडियो मणिपुर के कंगपोकपी जिले का बताया जा रहा है जहां 4 मई को भीड़ ने महिलाओं को नग्न करके घुमाया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि भीड़ दो महिलाओं को पकड़कर खेत के पास से लेकर जाती है। मामले में दर्ज एफआईआर में एक महिला के साथ गैंगरेप का आरोप भी लगाया गया है।
इसी बीच अब खबर आ रही कि बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया है। महिला पर दुष्कर्म करने का आरोप टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर लगा है।
क्या है मामला ?
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि एक ग्राम सभा उम्मीदवार ने गुरुवार को आरोप लगाया कि 8 जुलाई को पंचायत चुनाव के मतदान के दिन अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कार्यकर्ताओं ने उस पर शारीरिक हमला किया और छेड़छाड़ की। पीड़िता का आरोप है कि पंचायत चुनाव के दिन तृणमूल के गुंडों ने उसे निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया।
अधिकारियों के अनुसार, यह घटना हावड़ा जिले के पंचला पुलिस स्टेशन के अंतर्गत दक्षिण पंचला में हुई। घटना के बाद, पीड़िता ने पंचला पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की। उन्होंने कहा, "मतदान के दिन (8 जुलाई 2023), जब मतदान चल रहा था, उसी ग्राम सभा के टीएमसी उम्मीदवार हेमंत रॉय और कुछ अन्य टीएमसी समर्थित असामाजिक तत्वों जैसे अल्फी एसके, सुकमल पांजा, रणबीर पांजा, संजू दास, नूर आलम और लगभग 40-50 अन्य उपद्रवियों ने मतदान स्थल पर मेरे साथ बदसलूकी की। उन्होंने मेरी छाती और सिर पर लाठियों से वार किया और मुझे मतदान केंद्र से बाहर धकेल दिया," एफआईआर में लिखा है।

एफआईआर में आगे लिखा गया है  "जब इनमें से कुछ लोग मुझे मार रहे थे तो हेमंत रॉय ने अली शेख और सुकमल पांजा को मेरी साड़ी और अंदरूनी पोशाक फाड़ने के लिए उकसाया। उन्होंने मेरे साथ मारपीट भी की और मुझे नग्न होने के लिए मजबूर किया और अन्य लोगों के सामने मेरे साथ छेड़छाड़ की।"

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in