संन्यास के बाद अब रायडू खेलेंगे…

संन्यास के बाद अब रायडू खेलेंगे…
Published on

नई ‌दिल्ली : IPL से रिटायरमेंट लेने के बाद अंबाती रायडू अब अमेरिका के टी-20 मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी वाली टीम टेक्सास सुपर किंग्स से खेलते नजर आएंगे। MLC के पहले चरण की शुरुआत 13 जुलाई से हो रही है। रायडू IPL के 16वें सीजन में खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम के हिस्सा थे। चेन्नई सुपर किंग्स ने अहमदाबाद में खेले गए फाइनल में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराया था। अंबाती रायडू ने IPLके 16वें सीजन में खेले 16 मैचों में 139.82 की स्ट्राइक रेट से 158 रन बनाए थे।

IPL में CSK से खेलने वाले कई खिलाड़ी भी टीम में शामिल
रायडू के साथ चेन्नई सुपर किंग्स से खेल चुके डेवोन कॉन्वे,मिचेल सैंटनर भी नजर आएंगे। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग भी यहां भी टेक्सास सुपर किंग्स के कोच है। वहीं सीएसके बॉलिंग कोच डेवोन ब्रावो भी खिलाड़ी के तौर पर टेक्सास सुपर किंग्स से खेलते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा IPLके 16वें सीजन में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलने वाले डेविड मिलर भी टीम टेक्सास सुपर किंग्स टीम के हिस्सा हैं।

कॉन्वे ने IPL 2023 में बनाए हैं 52 की औसत से रन
डेवोन कॉन्वे ने IPLके 16वें सीजन में 51.69 की औसत से 672 रन बनाए। वहीं मिचेल सैंटनर को ज्यादा मौका नहीं मिला। उन्होंने 3 मैचों में 6.75 की इकोनॉमी रेट से 3 विकेट लिए थे। जबकि गुजरात टाइटंस की ओर से खेलने वाले डेविड मिलर ने16 मैचों में 32.28 की औसत से 259 रन बनाए थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in