

मौसी के घर गुंडिचा में रहने जाएंगे भगवान श्री जगन्नाथ!
कोलकाता : हर साल आषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को उड़ीसा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाती है। यह रथ यात्रा 10 दिन चलती है और पुरी की इस रथ यात्रा में शामिल होने के लिए देश-दुनिया से भक्त आते हैं। इस साल यह रथ यात्रा आज यानी 20 जून 2023 से शुरू हो गई। रथ यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। धार्मिक मान्यता है कि भगवान जगन्नाथ की इस रथ यात्रा में शामिल होने वाले भक्तों को सारे तीर्थ करने जितना फल मिलता है।