पूर्व रेलवे स्काउट हालीशहर न्यू ग्रुप के प्रतिष्ठा दिवस पर कार्यक्रम

पूर्व रेलवे स्काउट हालीशहर न्यू ग्रुप के प्रतिष्ठा दिवस पर कार्यक्रम
Published on

हालीशहर : पूर्व रेलवे भारत स्काउट्स एंड गाइड्स सियालदह ​जिला के हालीशहर न्यू ग्रुप के 23 वें प्रतिष्ठा दिवस पर गुरुवार से 3 दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। छोटे-छोटे स्काउट का उत्साह बढ़ाने के लिए इस दिन कार्यक्रम में पूर्व रेलवे, सियालदह डिविजन के डीआरएम व डिस्ट्रिक चीफ कमिश्नरट स्काउट सुजीत संगम प्रियदर्शी, कांचरापाड़ा वर्कशॉप के चीफ वर्कर्स मैनेजर सुरेंद्र कुमार, असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर बीएन बनर्जी, एसके बसु, डीपी विश्वास, शुभंकर शील भी मौजूद रहे। प्रतिष्ठा दिवस पर ही वर्कशॉप में एक नये स्काउट भवन का भी उद्धाटन किया गया। कार्यक्रम में नृत्य, गीत, लोकगीत, पोस्टर मेकिंग, रंगोली व मार्चपास्ट कर स्काउट ने अतिथियों का मन मोह लिया। ग्रुप लीडर कौशिक समाद्दार व रुपांजलि दे सरकार ने सबका आभार प्रकट किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in