

कोलकाता : हावड़ा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 15 का काम पूरा हो गया है। साथ ही प्लेटफार्म 16 और 24 का काम जारी है। यात्री इसका जल्द ही लाभ उठा पायेंगे। यह कहना है रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का। दरअसल रेल मंत्री ने राज्य सभा में शमीक भट्टाचार्य के सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। दरअसल उन्होंने हावड़ा स्टेशन पर हो रहे कंस्ट्रक्शन समेत अन्य विकास कार्यों के बारे में सवाल किया था। रेल मंत्री ने कहा कि इसके अलावा रेल मंत्रालय ने 'अमृत भारत स्टेशन योजना' शुरू की है। अब तक, 1337 स्टेशनों की पहचान इस योजना के तहत विकास के लिए की गई है, जिनमें से हावड़ा जंक्शन सहित 101 स्टेशन पश्चिम बंगाल में हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकास के लिए बंगाल के स्टेशनों में आद्रा, अलीपुरदुआर जंक्शन, अलुआबाड़ी रोड, अंबिका कालना, अनारा, अंडाल जं., अंदुल, आसनसोल जं., अजीमगंज, बागनान, बाली, बालुरघाट, बंडेल जं., बनगांव जं., बांकुड़ा, बीरभूम, बारासात, बर्दवान, बैरकपुर, बेल्दा, बेहरामपुर कोर्ट, बेथुआडहरी, बर्नपुर, कैनिंग, चंदन नगर, चंदपाड़ा, चंद्रकोना रोड, हावड़ा जंक्शन, जलपाईगुड़ी, जलपाईगुड़ी रोड, खड़गपुर जंक्शन, कोलकाता, कृष्णानगर सिटी जंक्शन, नवद्वीप धाम, नैहाटी जंक्शन, न्यू अलीपुरदुआर, न्यू कूचबिहार, न्यू फरक्का जंक्शन, तारकेश्वर, तुलिन, उलूबेड़िया आदि इन 101 स्टेशनों में से 94 स्टेशनों पर विकास कार्य शुरू कर दिए गए हैं। आसनसोल रेलवे स्टेशन पर नए सिरे से नींव के लिए खुदाई का काम चल रहा है।
उत्तर की ओर स्टेशन का निर्माण पूरा हो चुका है। फाउंडेशन के लिए दक्षिण की ओर कंक्रीट कास्टिंग का काम शुरू कर दिया गया है। उपयोगिता से स्थानांतरण दोनों टर्मिनल भवन और अन्य संरचनाओं का नियोजित क्षेत्र पूरा हो चुका है। न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर आगमन भवन-1, द्वितीय प्रवेश द्वार का संरचनात्मक कार्य स्टेशन बिल्डिंग, आरएमएस बिल्डिंग और इलेक्ट्रिक सब-स्टेशन का काम पूरा हो चुका है। मालदा टाउन रेलवे स्टेशन पर नये कॉनकोर्स का निर्माण कार्य, सेंट्रल कमांड बिल्डिंग, प्रवेश द्वार बरामदा, सर्कुलेटिंग एरिया में सुधार, पार्किंग क्षेत्र, वेटिंग हॉल और हाई मास्ट लाइट का कार्य पूरा कर लिया गया है। हावड़ा स्टेशन के लिए मास्टर प्लान तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है। मास्टर प्लानिंग और प्रोजेक्ट तैयारी एक पुनरावृत्तीय प्रक्रिया है जिसमें अनुकूलन की आवश्यकता होती है। इस स्तर पर ऐसे अनुकूलन का विवरण और समय-सीमा नहीं बताई जा सकती। 'अमृत भारत स्टेशन योजना' में निरंतर आधार पर स्टेशनों के विकास की परिकल्पना की गई है। आवश्यकतानुसार स्टेशन पहुंच, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, लिफ्ट/एस्केलेटर, 'वन स्टेशन वन प्रोडक्ट' जैसी योजनाओं के माध्यम से स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क उत्पाद', बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, कार्यकारी लाउंज आदि सुविधाओं की परिकल्पना की गई है।