पाथुरियाघाट में मकान में रहनेवाले लोगों को मिलेगा अस्थायी बसेरा – मेयर

पाथुरियाघाट में मकान में रहनेवाले लोगों को मिलेगा अस्थायी बसेरा – मेयर
Published on

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बुधवार की रात जोड़ाबागान थानांतर्गत पाथुरियाघाट स्ट्रीट स्थित एक 4 मंजिला मकान का हिस्सा ढहने से एक महिला की मौत हो गयी। घटना के बाद गुरुवार की सुबह मेयर फिरहाद हकीम ने घटनास्थल का दौरा किया। इस मौके पर मेयर ने घटनास्थल पर बोरो के बिल्ड‌िंग विभाग के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर के समय पर नहीं पहुंचने पर नाराजगी जाहिर की। मेयर ने कहा कि पुराने कोलकाता में यह वर्षों पुरानी समस्या है कि यहां पर किरायेदार अपनी जगह के लिए जान जोखिम में डालकर पुराने को खाली करना नहीं चाहते हैं। निगम ने किरायेदारों को हक दिलाने के लिए नया कानून बनाया है, इसके तहत पुराने मकान में रहनेवाले किरायेदारों को उनकी जगह खाली करने पर निगम ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट देगा। बाद में जब मकान का नए सिरे से निर्माण हो जाएगा तो किरायेदारों को उनकी तय जगह के अनुसार जगह मुहैया करायी जाएगी। इस प्रक्रिया के दौरान मकान मालिक या प्रमोटर को कोई नुकसान न हो इसके लिए निगम की तरफ से डेवलपर को दो अतिरिक्त फ्लोर बनाने के लिए विशेष सैंक्सन दिया जाएगा। वहीं पाथुरियाघाट स्ट्रीट के मकान में रहनेवाले लोगों के लिए मेयर ने पास की खाली जमीन पर एक टिन का शेड बनाकर अस्थायी ठिकाना बनाने की बात कही।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in