Panchayat Elections : अभी से ही हॉट स्पॉट बन गये कई क्षेत्र

Panchayat Elections : अभी से ही हॉट स्पॉट बन गये कई क्षेत्र
Published on

भांगड़ कैनिंग से लेकर चोपड़ा तक चर्चा में

पंचायत चुनाव के पहले अब तक 7 की गयी जान ?

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : पंचायत चुनाव 2023 जो चुनाव से पहले ही सुर्खियों में है। नामांकन के दौरान की एक बाद एक हिंसा की घटनाओं की वजह से कई क्षेत्र हॉट स्पॉट में तब्दील गयी। इनमें भांगड़,कैनिंग, चोपड़ा, दिनहाटा मुख्य रूप से शमिल है। गोली, बमों की आवाजों से ये क्षेत्र गुंज उठा। इन क्षेत्रों में नामांकन दाखिला के दौरान से ही एक के बाद एक हिंसा की घटनाएं घटी। नामांकन के आखिर दिन तीन लोग मारे गये। वहीं अभी तक अलग अलग क्षेत्रों से 7 लोगों के मरने की खबर है।

बंगाल में चुनावी हिंसा का इतिहास : एक रिपोर्ट के मुताबिक बंगाल में चुनावी हिंसा का इतिहास पुराना है। साल 2003 में वाममोर्चा के समय चुनावी हिंसा के दौरान 36 लोगों की जान गई थी। साल 2008 में हिंसा में 36 लोगों की जान गई थी। साल 2013 में हिंसा में 49 लोगों की मौत हुई थी।

आज चीफ जस्टिस के डिविजन बेंच में मेंशन किया जाएगा: हाई कोर्ट ने सेंट्रल फोर्स उतारने का आदेश दे दिया। हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देेते हुए राज्य सरकार और राज्य चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की है। आज सोमवार को इसे सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के डिविजन बेंच में मेंशन किया जाएगा। इसके बाद हो सकता है कि चीफ जस्टिस का बेंच तत्काल सुनवायी कर के कोई अंतरिम आदेश दे दे या किसी अन्य बेंच को इसे सुनवायी के लिए सौंप दे।

अब तक 7 की गई जान : 24 घंटे के अंदर एक और हत्या हो गयी है। कूचबिहार में भाजपा प्रत्याशी के एक रिश्तेदार की हत्या करने का आरोप लगा है। इस तरह से पंचायत चुनाव के पहले सात लोगों की मौत हो चुकी है।

हालांकि इन हत्याओं का सीधे तौर पर राजनीति से कोई वास्ता है या नहीं इस पर अधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है। राज्य चुनाव आयोग की तरफ से कोई जानकारी नहीं है। सूत्रों के मुताबिक यह दावा है कि बंगाल में अब तक मरने वालों की संख्या शून्य है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in