

दुर्गा मां को लगाएं यह भोग
दुर्गा मां को हलवा और चना बहुत प्रिय है। नवरात्री के दौरान आखिरी दिन व्रती मां को हलवा और चने का भोग लगाते हैं। कहते हैं इससे मां दुर्गा खुश होकर व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी कर देती हैं और घर में धन-धान्य की कमी नहीं होने देती।
हनुमान जी को लगाएं यह भोग
मंगलवार और शनिवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। कहते हैं इस दिन हनुमान जी को बूंदी का भोग लगाना बहुत शुभ होता है। इस दिन बूंदी का भोग लगाने से हर संकट टल जाता है। इसके साथ ही हनुमान जी भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
मां लक्ष्मी को लगाएं ये भोग
हर व्यक्ति मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहता है। कहते हैं कि मां लक्ष्मी की नियमित रूप से पूजा और उन्हें उनकी प्रिय चीजें अर्पित करने से वे प्रसन्न हो जाती हैं और भक्तों को घर में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं। मां लक्ष्मी को सफेद चीज जैसे खीर, बर्फी, मखाने की खीर आदि का भोग लगाने से वे शीघ्र प्रसन्न होती हैं और भक्तों पर जमकर कृपा बरसाती हैं।