अगर आप भी जाना चाहते हैं Esplanade तो ये खबर है आपके लिये…

अगर आप भी जाना चाहते हैं Esplanade तो ये खबर है आपके लिये…
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : तृणमूल कांग्रस के शहीद दिवस कार्यक्रम के मद्देनजर कल यानी शुक्रवार को धर्मतल्ला इलाके में लाखों लोगों की भीड़ उमडेगी। इस दिन सुबह से ही धर्मतल्ला इलाके की ओर जाने वाले वाहनों को पुलिस नियंत्रित कर अन्य मार्गों से रवाना करेगी। दोपहर 12 बजे के बाद धर्मतल्ला इलाका यातायात के लिए बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में अगर आप इस दिन धर्मतल्ला जाना चाहते हैं तो अपना प्लान बदल लें। धर्मतल्ला के विक्टोरिया हाउस के समक्ष 21 जुलाई को आयोजित होने वाले तृणमूल के शहीद दिवस को लेकर कोलकाता पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस दिन शहर में करीब 5 हजार पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। आयोजन स्थल पर ज्वाइंट सीपी रैंक के पुलिस अधिकारी के साथ ही डीसी और एसीपी रैंक के पुलिस अधिकारी भी तैनात रहेंगे।

धर्मतल्ला जाने वाली रैलियों पर नजरदारी रखेंगे

कल मुख्य आयोजन स्थल पर 8 ज्वांइट सीपी रैंक के पुलिस अधिकारी कार्यक्रम के दौरान स्थिति पर नजर बनाए रखेंगे। 31 डीसी रैंक के पुलिस अधिकारी और 80 एसीपी ऑफिसर अपने डिविजन अंतर्गत इलाकों से धर्मतल्ला जाने वाली रैलियों पर नजरदारी रखेंगे। इसके साथ ही डीएमजी की 4 टीमें, क्यूआरटी की 6 टीमें विभिन्न इलाकों का दौरा करेंगी। इस दिन धर्मतल्ला से संलग्न इलाकों में पुलिस पिकेट और वॉच टावर स्थापित किए जाएंगे। वहीं आयोजन स्थल के आस-पास करीब 45 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएंगे। शहीद दिवस की जनसभा में शामिल होने के लिए हावड़ा, सियालदह, श्यामबाजार, हाजरा और खिदिरपुर से बड़ी रैलियां धर्मतल्ला पहुंचेंगी। आम लोगों को परेशानी न हो इसलिए महानगर के 18 इलाकों में एम्बुलेंस तैनात रहेंगे। शहीद दिवस कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को महानगर में ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित रहेगी। कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की ओर से महानगर के विभिन्न इलाकों में ट्रैफिक नियंत्रित किया जाएगा। शुक्रवार की सुबह 4 बजे से रात 9 बजे के बीच अम्हर्स्ट स्ट्रीट में उत्तर से दक्षिण, विधान सरणी में दक्षिण से उत्तर, कॉलेज स्ट्रीट में दक्षिण से उत्तर, ब्रेबर्न रोड में उत्तर से दक्षिण, स्ट्रैंड रोड में दक्षिण से उत्तर, बी.बी गांगुली स्ट्रीट में पूर्व से पश्चिम, बेंटिक स्ट्रीट में दक्षिण से उत्तर, न्यू सीआईटी रोड में पश्चिम से उत्तर एवं रवीन्द्र सरणी पर लालबाजार से बी.के पाल एवेन्यू की तरफ जाने वाले वाहनों को नियंत्रित किया जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in