Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने फेंका ऐसा भाला कि हो गये ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने फेंका ऐसा भाला कि हो गये ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई
Published on

नई दिल्ली : भारत के स्टार जेवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 के क्वालिफाइंग राउंड में शुक्रवार को 88.77 मीटर थ्रो किया। इसके साथ ही उन्होंने पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई कर लिया। नीरज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली है। पेरिस ओलिंपिक की शुरुआत 26 जुलाई 2024 से होगी।
हंगरी के बुडापेस्ट में जारी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज ने क्वालिफाइंग राउंड के अपने पहले प्रयास में ही 88.77 मीटर थ्रो किया, जो उनका सीजन का बेस्ट भी है। ओलिंपिक, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के अलावा 25 साल के नीरज चोपड़ा डायमंड लीग चैंपियन भी हैं।
नीरज चोपड़ा के फाइनल के लिए क्वालिफाई होने के साथ ही भारत को इस चैंपियनशिप में पदक की उम्मीद भी बढ़ गई है, क्योंकि अब तक किसी भारतीय खिलाड़ी ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड नहीं जीता है।

हालांकि नीरज चोपड़ा ने ही पिछले साल ओरेगॉन में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2022 में सिल्वर मेडल जीता था। इसी के साथ मेडल के लिए भारत के 19 साल के लंबे इंतजार को समाप्त कर दिया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in