सगाई नें नहीं बुलाया तो मोदी को वोट दे दूंगी… राघव चड्ढा को…

सगाई नें नहीं बुलाया तो मोदी को वोट दे दूंगी… राघव चड्ढा को…
Published on

नई दिल्ली: पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की आज दिल्ली में सगाई होने जा रही है। दिल्ली में इसे लेकर तैयारियां चल रही हैं। इस बीच खुद को आम आदमी पार्टी का समर्थक बताने वाली एक लड़की अलग अंदाज में राघव चड्ढा से सगाई में बुलाने के लिए कहा है। उसने ट्विटर पर लिखा है कि अगर उसे सगाई में नहीं बुलाया गया तो वो नरेंद्र मोदी को वोट देगी। AAP समर्थक की ये धमकी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

AAP समर्थक ने दी सगाई में बुलाने की धमकीबता दें कि आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा ने अपनी सगाई समारोह में केवल 150 लोगों को ही आमंत्रित किया है। इस बीच उनकी पार्टी की एक समर्थक काव्या ने ट्वीट कर सगाई में बुलाने की मांग की है। उसने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हैलो राघव चड्ढा! अगर आपने मुझे न्यौता नहीं भेजा तो मैं मोदी को वोट दे दूंगी। मैं मोदी को वोट देना नहीं चाहती इसलिए कृपया मुझे सगाई का आमंत्रण भेजें।'

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in