2 साल बाद नौसाद को मिली विधानसभा के बीए कमेटी में जगह

2 साल बाद नौसाद को मिली विधानसभा के बीए कमेटी में जगह
Published on

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : विधायक चुने जाने के दो साल बाद भांगड़ के आईएसएफ विधायक नौसाद सिद्दीकी को विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी में जगह मिल गई। नौसाद को संबंधित समिति का आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। 21 अगस्त को समिति की बैठक है, नौसाद को वहां एक विरोधी चेहरे के तौर पर देखा जा सकता है। नौसाद ने कहा कि विधानसभा में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी को शामिल करने के लिए स्पीकर को धन्यवाद। लेकिन वंचित लोगों के प्रतिनिधि के रूप में अध्यक्ष से मेरा अनुरोध देखें कि मैं विधानसभा की सर्वदलीय बैठक में भी उपस्थित रह सकता हूं। नौसाद ने यह भी कहा कि बीए कमेटी में बहुत पहले नियुक्त किया जाना चाहिए था।
क्या काम है बीए कमेटी का
विधानसभा सूत्रों के मुताबिक, विधानसभा के सत्र में क्या कार्यवाही होगी, विधेयकों पर चर्चा होगी बीएम कमेटी की बैठक में उस पर चर्चा होती है। इस कमेटी में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी और मनोज तिग्गा शामिल हैं, हालांकि वे पहले भी कई बार बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक का बहिष्कार कर चुके हैं। उस लिहाज से राजनीतिक विश्लेषकों का मानना ​​है कि नौसाद की एंट्री विपक्षी चेहरे के तौर पर नजर आयेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in