कोलकाता : ईस्टर्न इंडिया रिजनल काउंसिल (ईआईआरसी) और ईस्टर्न इंडिया चार्टर्ड अकाउंटेंट्स स्टूडेंट्स एसोसिएशन (ईआईसीएएसए) द्वारा संयुक्त रूप से स्टूडेंट्स स्किल इनरिचमेंट बोर्ड, आईसीएआई के तत्वावधान में रिस्किल, रिसॉल्व और रिजॉइस ‘RRR’ विषय पर सीए छात्रों के लिए कोलकाता के साइंस सिटी ऑडिटोरियम में 24 और 25 जून, 2023 को दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।
अफ्रीका और लद्दाख से आये सलाहकार
इस क्षेत्र में लंबे समय से सफलता का मुकाम हासिल करनेवाले वक्ताओं ने अपने वक्तव्य में अपने अनुभवों को शेयर किया। जिसमें अफ्रीका और लद्दाख में विशेष सलाहकार मेड इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड डॉ. दीपक वोहरा, बोट के सीएमओ सीए अमन गुप्ता, प्रेरक वक्ता सुश्री जया किशोरी, विश्व के सबसे कम उम्र के हेडमास्टर बाबर अली, सबसे कम उम्र में सीए बनने वाली सीए नंदिनी अग्रवाल ने अपने अनुभवों को साझा कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
ये रहें मौजूद
आईसीएआई के उपाध्यक्ष सीए रणजीत कुमार अग्रवाल, सीए (डॉ.) देबाशीष मित्रा (पूर्व अध्यक्ष, आईसीएआई), सीए सुशील कुमार गोयल (कार्यक्रम निदेशक और परिषद सदस्य, आईसीएआई), सीए मंगेश किनारे (स्किल इनरिचमेंट बोर्ड, आईसीएआई के अध्यक्ष, केंद्रीय परिषद सदस्य), सीए दयानिवास शर्मा, सीए विशाल दोशी, सीए चरणजोत सिंह नंदा, सीए अभय कुमार छाजेड़, सीए देबायन पात्रा (आईसीएआई के पूर्वी भारत क्षेत्रीय परिषद, ईआईआरसी के अध्यक्ष), सीए संजीब सांघी (ईआईआरसी के ईआईसीएएसए के वाइस चेयरमैन) के साथ क्षेत्रीय परिषद के पदाधिकारियों और सदस्यों की टीम इस मौके पर मौजूद थी।
छात्रों का मार्ग प्रशस्त किया गया
इस तरह के सम्मेलन के आयोजन ने देश भर के चार्टर्ड अकाउंटेंसी पाठ्यक्रम के छात्रों को सीए छात्रों के रूप में उनके हित के लिए मिलने और उनके बारे में चर्चा करने का अवसर प्रदान किया। इस मौके पर देशभर से आये पेपर प्रस्तुतकर्ताओं ने अपने पेपर प्रस्तुत किये। विशिष्ट क्षेत्रों के प्रसिद्ध वक्ताओं को लेकर उनके अबतक के अनुभवों को छात्रों के बीच साझा करने के लिए विशेष सत्र का आयोजन किया गया था। इसमें वक्ताओं ने विविध पेशेवर और प्रेरक विषयों पर बातें कर यहां मौजूद छात्रों का मार्ग प्रशस्त किया।
देखें तस्वीरें