आज Muharram पर महानगर में …

आज Muharram पर महानगर में …
Published on

दोपहर 2 बजे के बाद कई इलाकों में ट्रै‌फिक यातायात व्यवस्था होगी प्रभावित
ध्वनि प्रदूषण पर लगाम कसेगी पुलिस
कोलकाता : शनिवार यानी आज मुहर्रम के मद्देनजर महानगर के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा के लिहाज से कोलकाता पुलिस की ओर से 4200 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है। वहीं शुक्रवार को महानगर में करीब 2500 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था । लालबाजार सूत्रों के अनुसार मुहर्रम के मद्देनजर शहर के जिन-जिन इलाकों से ताजिया निकलेगी, उनके आसपास पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के लिए तैनात रहने के लिए कहा गया है। इस दौरान शहर के विभिन्न इलाकों में क्यूआरटी वैन, क्विक रेस्पांस टीम एवं मोटर साइकिल पेट्रोलिंग टीम को भी पर्याप्त संख्या में तैनात रखा गया है। शहर के सभी थानों को अपने इलाकों में सतर्क रहने को कहा गया है। इस दौरान डिविजनल डीसी सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी सड़कों पर तैनात रहेंगे। संवेदनशील इलाकों में पुलिस की ओर से अतिर‌िक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसेक अलावा डिविजनल डीसी ऑफिस में अतिरिक्त संख्या में पुलिस फोर्स को रखा गया है। इसके अलावा विभिन्न इलाकों में ध्वनि प्रदूषण से निपटने के लिए पुलिस हाईकोर्ट के आदेशानुसार कार्रवाई करेगी। इधर, मुहर्रम के मद्देनजर महानगर के रवींद्र सरणी, कोलूटोला स्ट्रीट, डोरिना क्रॉसिंग, न्यू रोड, डफरिन रोड, जवाहर लाल नेहरू रोड, वाटगंज स्ट्रीट, टॉलीगंज फाड़ी, प्रिंस अनवर साह रोड, गोल्फग्रीन, पोर्तुगीज चर्च स्ट्रीट, कैनिंग स्ट्रीट, बीबी गांगुली स्ट्रीट, अम्हर्स्ट स्ट्रीट, सूर्य सेन स्ट्रीट, सियालदह एवं बेलियाघाटा जैसी सड़कों पर शनिवार दोपहर दो बजे के बाद से यातायात सेवा पर असर पड़ेगा। इस दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मी सड़कों पर मौजूद रहेंगे। दूसरी ओर वैकल्पिक रास्तों पर यातायात सेवा को सामान्य रखने का भी निर्देश दिया गया है। पुलिस की ओर से शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम को सफल कराने के लिए पुख्ता इंतजाम क‌िए गए हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in