ओवरहेड तार की चपेट में आया बंदर, ट्रेन सेवा हुई प्रभावित

Published on

सन्मार्ग संवाददाता
नदिया : कृष्णनगर-सियालदह डाउन लाइन के जालालखाली स्टेशन पर पहुंचने के पहले ही सोमवार की सुबह धन्यधान एक्सप्रेस के सामने एक बंदर ओवरहेड तार की चपेट में आ गया। तार से ही उसका शव चिपक गया जिससे ट्रेन रुक गयी। वहीं इस घटना के बाद कई और बंदर ट्रेन लाइन पर आकर बैठ गये जिससे ट्रेन व्यवस्था अवरुद्ध हो गयी। सुबह लगभग साढ़े 9 बजे यह घटना घटी जिसकी जानकारी पाकर रेलवे अधिकारी वहां पहुंचे। उन्होंने बंदरों को हटाने और तार को ठीक करने का काम शुरू करवाया हालांकि इसमें लगभग 2 घंटों का समय लग गया। सप्ताह के पहले दिन इस घटना को केंद्र कर ट्रेन सेवाओं के प्रभावित होने से यात्री हलकान हुए। साथ ही लोगों ने मांग उठायी कि बंदरों को स्टेशन परिसर से दूर रखने को लेकर सक्रियता दिखायी जाये। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in