‘ राज्य का ‘एनकाउंटर प्रदेश’ बन जाना कितना उचित है ?’: Atiq-Ashraf Murder पर बोली मायावाती

‘ राज्य का ‘एनकाउंटर प्रदेश’ बन जाना कितना उचित है ?’: Atiq-Ashraf Murder पर बोली मायावाती
Published on

Atiq-Ashraf Hatyakand : मायावती ने प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पर रविवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना प्रदेश सरकार की कानून-व्यवस्था पर अनेक गम्भीर प्रश्नचिन्ह खड़े करती है तथा यह सोचने की बात है कि राज्य का 'एनकाउंटर प्रदेश' बन जाना कितना उचित है?

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मामले में देश की शीर्ष अदालत से उचित कार्रवाई की मांग की है। मामले में जो दोषी है उस पर कठोर कार्रवाई करने की बात मायावती ने कही है। रविवार की सुबह बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा कि गुजरात जेल से अतीक अहमद व बरेली जेल से लाए गए उनके भाई अशरफ की प्रयागराज में कल रात पुलिस हिरासत में ही खुलेआम गोली मारकर हुई हत्या, उमेश पाल जघन्य हत्याकाण्ड की तरह ही, उत्तर प्रदेश सरकार की कानून-व्यवस्था व उसकी कार्यप्रणाली पर अनेक गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े करती है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in