Mangalwar Ke Upay: मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन बजरंगबली की पूजा के साथ-साथ कुछ खास उपाय करने से सारे संकट दूर होते हैं। साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि मिलती है। इसके अलावा मंगलवार के दिन किए गए ये उपाय कुंडली में मंगल ग्रह को मजबूत करते हैं, जो कि विवाह, भूमि-संपत्ति, साहस और पराक्रम का कारक है। आइए जानते हैं लाल किताब में बताए गए मंगलवार के उपाय।
यहां जानें मंगलवार के उपाय-
– मंगलवार को हनुमान जी को चोला चढ़ाएं, उन्हें बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं। हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं।
– मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूरे भक्ति-भाव से उपासना करने से सारे दुख दूर हो जाते हैं। लाल किताब के अनुसार यदि मंगलवार को हनुमान जी को लाल फूल, लाल फल, लाल चंदन, सिंदूर, लाल रंग के वस्त्र और गुड़ से बनी मिठाई अर्पित करें तो जल्द ही सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।
– मंगलवार को हनुमान जी को केवड़े का इत्र, गुड़, चमेली का तेल, नारियल, पान और चना अर्पित करना भी बहुत लाभ देता है। प्रसाद के इस गुड़ को दूसरों में भी बांटें और खुद भी ग्रहण करें।
– साहस-पराक्रम की कमी हो, हमेशा ऊर्जा की कमी महसूस करते हों तो यह कुंडली में मंगल के कमजोर होने का संकेत हो सकता है। मंगल को मजबूत करने के लिए मंगलवार को दिन के समय पानी में गुड़ और तिल की रेवड़ियां प्रवाहित करें। इससे आपका साहस-पराक्रम बढ़ेगा।
– पैसों की तंगी से निजात पाने के लिए 5 मंगलवार तक हनुमान जी के मंदिर में ध्वज चढ़ाएं।