मणिपुर सीएम के इस्तीफे की मांग पर वाममोर्चा का प्रदर्शन

मणिपुर सीएम के इस्तीफे की मांग पर वाममोर्चा का प्रदर्शन
Published on

कोलकाता : मणिपुर में हिंसा भड़के हुए काफी समय हो चुका है, लेकिन हालात में अब तक कोई परिवर्तन नहीं हुआ। हिंसा के कारण आम नागरिकों का जीवन दुभर हो गया है। मणिपुर की हिंसा की आंच अब कोलकाता तक आ पहुंची है और इस मुद्दे पर सोमवार को वाममोर्चा की ओर से मौलाली के पास प्रदर्शन किया गया। इस दौरान वाममोर्चा के चेयरमैन विमान बोस ने मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए दुर्व्यवहार के अपराधियों को कड़ी सजा देने और मणिपुर के मुख्यमंत्री के तत्काल इस्तीफे की मांग की। विमान बोस ने कहा कि अब तक लगभग 150 निर्दोष लोगों की मौत हो चुकी है और वहां कई लोग शिविरों में रहने को मजबूर हैं। पिछले दो महीने से जातीय हिंसा की आग में झुलस रहे मणिपुर का खौफनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें पुरुषों का एक समूह दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाते हुए और उनका यौन उत्पीड़न करते हुए नजर आ रहा है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पूरे देश में बवाल मच गया है। वाममोर्चा का आरोप है कि भाजपा की नेतृत्व वाली राज्य सरकार और केंद्र सरकार समय पर हिंसा को दबाने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि मणिपुर के मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। मणिपुर में स्थिति खराब होती जा रही है, इसके बावजूद केंद्र सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in